एक वायरल वीडियो में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़े पैमाने पर विशालकाय भूस्खलन का दावा किया गया है, जिससे लोग दहशत में भाग रहे हैं. हमारी AFWA टीम(फैक्ट चैक टीम) ने वीडियो की पड़ताल की, जानें कि क्या निष्कर्ष निकला.