इंसानों के साथ-साथ क्या बकरों के लिए भी मास्क लगाना जरूरी हो गया है? ये सवाल सोशल मीडिया पर खूब मजे ले लेकर उछाला जा रहा है. वायरल खबर ये है कि कानपुर में बिना मास्क के घूम रहे बकरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये खबर सुनने के बाद बकरा समुदाय में डर का माहौल है. तो क्या वाकई कानपुर पुलिस ने बकरे के मास्क न लगाए जाने पर उसके मालिक का चालान कर दिया. देखिए वायरल टेस्ट कि सच्चाई क्या है.
A bizarre claim viral on social media that Uttar Pradesh Kanpur police has detained goat for not wearing mask. COVID-19 scare has made this claim viral over the internet. But according to the police, they have not detained any goat for not wearing a mask. Police said false claim is made on the internet. Watch the video to know more.