महात्मा गांधी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जहां एक तस्वीर दलाई लामा के साथ की बताई जा रही है, वहीं दूसरी नमक सत्याग्रह की. दो अलग-अलग तस्वीरों के माध्यम से सोशल माडिया पर गलत सूचना फैलाई जा रही है. एक तस्वीर जिसमें दलाई लामा महात्मा गांधी के साथ हैं वह तस्वीर झूठी है. वहीं दूसरी तस्वीर में जो दावा किया गया है वह दावा गलत है मगर तस्वीर सच्ची है. क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई? देखिए हमारी #AFWA टीम ने अपनी पड़ताल में क्या पाया?