करीब एक हजार किसान अलग-अलग प्रांतों से दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं. कई किसान महाराष्ट्र से हैं कई पंजाब से और कई गुजरात से आए हैं. सुरक्षा की भी अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. कर्ज माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर सारे किसान रामलीला मैदान में एक जुट हो रहे हैं. रामलीला मैदान से सारे किसान पैदल मार्च करते हुए संसद तक जाएगें.
Around thousands of farmers, from across the country, have come to the Ramlila Maidan in Delhi. The farmers are from Punjab, Gujarat and Maharashtra. Police personnel have deployed to ensure security at the event. These farmers are here in the Ramlila Maidan to press for their demands, including debt relief and remunerative prices for their produce. From Ramlila Maidan, these farmers will march forward to Parliament.