अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को भड़क उठे. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे. हम पत्थरबाज या ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. ये हमारी हत्या करना चाहते हैं. हम शांति में विश्वास रखते हैं और हम शांति से अपनी लड़ाई लड़ेंगे. फारूक अब्दुल्ला अपने आवास से पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि मेरा बेटा उमर अब्दुल्ला बहुत पीड़ा में है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला. अब्दुल्ला ने कहा, मुझे बहुत दुख होता है जब गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि फारूक अब्दुल्ला हिरासत में नहीं हैं और वह अपनी मर्जी से अपने घर में हैं. यह सच नहीं है. अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए भारत सरकार की ओर से गारंटी थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अपने घर में कैद कर दिया गया है. 70 साल से हम लड़ाई लड़ रहे हैं और आज हमें दोषी ठहरा दिया गया.
Jammu and Kashmir National Conference patriarch Farooq Abdullah breaks down while reacting on the scrapping Article of 370 from the state. He told reporters that BJP government has stabbed the people of Jammu and Kashmir. Calling the decision undemocratic, Farooq Abdullah said, we will move to court against he decision. Emotional Farooq went on to say that my son is in jail and I do not know how many poor people will be go to jail now. Listen in to him here.