शादी से चंद रोज पहले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की ऑडी कार सुर्खियों में आ गई है. राजकोट में अपनी मंगेतर रीवाबा सोलंकी के साथ रविंद्र जडेजा नई नवेली ऑडी कार के साथ ड्राइव पर निकले. सफेद रंग की इस ऑडी कार की कीमत करीब एक करोड़ बतायी गई है. कहा जा रहा है कि उन्हें ये ऑडी कार ससुर ने गिफ्ट के तौर पर दी है. जडेजा ने भी इससे इन्कार नहीं किया है. ऑडी गिफ्ट पर जडेजा ने ये कहते हुए चुटकी ली कि ऐसे ससुर सबको मिलें.