बिहार की राजधानी पटना के एसकेएस मेमोरियल हॉल में बुधवार को छठ पर्व की सुरक्षा को लेकर पुलिस की बैठक हुई. बैठक में कमिश्नर संजय अग्रवाल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को छठ पर्व पर सुरक्षा और नियम को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे, इस बीच कई पुलिसवाले सोते हुए दिखाई दिए. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस कमिश्नर को मंच से कहना पड़ा कि आप लोग नींद से जाग जाइए. कमिश्नर की इस बात को सुनकर सभी पुलिसवाले जागे और अपनी सीट के पास खड़े हुए फिर बैठ गए. वीडियो देखें.