जहां राजपुताने का शौर्य है, जहां वीरता का बखान जर्रे-जर्रे में भरा है. जहां अपने सतीत्व की रक्षा के लिए कभी हजारों पद्मिनियों ने हंसते हुए मौत को गले लगाया था. लेकिन वो पद्मावती, जिसने राजपुताने और राजस्थान के इतिहास को अमर कर दिया, उ पर एक फिल्म क्या बनने लगी विरोध का जौहर कुंड ज्वाला से धधकने लगा.