फिनलैंड की परिवहन मंत्री और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं. मरीन की उम्र महज 34 साल है. रविवार को उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया गया. इसी साल जून में मरीन परिवहन मंत्री बनी थीं. डाक हड़ताल से निपटने में नाकाम उनकी ही पार्टी के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला. उम्र के बारे में पूछे जाने पर मरीन ने कहा कि उन्होंने उम्र और जेंडर को लेकर कुछ सोचा नहीं है.
Sanna Marin, 34, from the dominant Social Democrats, was chosen by her party as the sole candidate for prime minister on Sunday. government of Finland resigned last week after the Centre Party said it had lost confidence in Social Democrat Prime Minister Antti Rinne over his handling of a postal strike.