दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित औद्योगिक इलाके नरेला में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री में काले धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है. आग की लपटों में यहां लाखों का नुकसान हुआ है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पहुंच गई. फैक्ट्री में कच्चा माल होने की वजह से आग को बुझाना बेहद मुश्किल था.
A massive fire broke out in a shoe factory in the Narela Industrial area located on the Delhi-Haryana border and caused a loss of millions of rupees. No injuries reported. Fire tenders present at the spot. Due to the raw material present in the factory, it was difficult to extinguish the fire by firefighters. The reason behind the fire is yet to be ascertained.