बिहार के फतुहा में सिलेंडर के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं और सिलेंडर एक-एक कर बम की तरफ फटने लगे. सिलेंडरों के फटने से धुएं के बीच अचानक आग के गोले उठते नजर आए. फतुहा में लगी ये आग बेकाबू है.