उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर अब तक नहीं पाया जा सका है काबू. प्रदेश के सभी 13 जिलों में जंगलों में लगी है आग. नैनीताल से लेकर देहरादून के जंगलों तक फैली है आग. शिवालिक रेंज में भी आग ने भारी तबाही मचाई है.