महाराष्ट्र के वाशिम में एक देसी शराब की दुकान में एक युवक ने आग लगा दी. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके फुटेज में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक आया और उसने बोतल में रखे केरोसिन को काउंटर पर डाला और आग लगा दी. इसके बाद दुकान में आग तेजी से फैल गई और वहां खड़े लोग घबराकर बाहर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक आग लगाने वाले युवक का नाम आकाश गवली है. पता चला है कि इस युवक का शराब के दुकान मालिक के साथ अप्रैल महीने में झगड़ा हो गया था जिसमें युवक ने दुकान मालिक पर चाकू से हमला किया था जिसकी शिकायत दुकान मालिक ने पुलिस से की थी. इस बात से गुस्साए युवक ने शराब की दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वीडियो देखें.