मुंबई के एक रेस्टोरेंट-बार में भीषण आग से 15 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग झुलस गए हैं. रात करीब 12.30 बजे कमला मिल्स कंपाउंड के लंदन टैक्सी बार में भीषण आग लग गई. इसके बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई. आग इस कदर फैली कि किसी को भागने का मौका नहीं मिला. मारे गए ज्यादातर लोग बार के कर्मचारी थे. मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका.