भारत के जांबाज पायलट पांच राफेल लेकर फ्रांस से हिंदुस्तान के लिए उड़ान भर चुके हैं जो दो दिन बाद भारत पहुंच जाएंगे. ये महज जंगी जहाज नहीं हैं. ये उम्मीदों का वो आसमान है जिसमें नीचे हम सब सुरक्षित हैं. इसके साथ ही हिंदुस्तान ने ये संदेश भी दे दिया है कि वो युद्ध की शुरुआत कभी नहीं करेगा. लेकिन तंग करोगे तो पूरी ताकत के साथ पलटवार करना जानता है.