भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donlad Trump) दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को राजघाट पहुंचे. दूसरी ओर अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (FLOTUS Melania Trump) ने दिल्ली के स्कूल में बच्चों को संबोधित किया और उनके स्वागत के लिए धन्यवाद किया. मेलानिया ने कहा कि बच्चों को इस तरह खुशी का संदेश देना काफी शानदार है, मैंने आज रीडिंग क्लास रूम का भी दौरा किया जहां पर बच्चों को क्या पढ़ाया जाता है इसे जानकर खुशी मिली. तिलक लगाकर हुए स्वागत से मेलानिया काफी अभिभूत हुईं, जसिे उन्होंने अपने भाषण में भी जाहिर किया. देखें उनकी स्पीच
Visting US President Donald Trump and FLOTUS (First Lady of the US) Melania Trump were picture in contrast on Tuesday. Melania Trump went to Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in Nanakpura to get first hand experience of the Happiness curriculum introduced by the previous Arvind Kejriwal government.