अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल में पहुंची. यहां पर मेलानिया ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लिया. स्कूली बच्चों ने मेलानिया का टीका लगाकर स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मेलानिया अकेले पहुंचीं. मेलानिया ने सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ वक्त बिताया और इस बात का अनुभव कर किया कि केजरीवाल सरकार का ये हैप्पीनेस बच्चों को कैसे टेंशन फ्री रखता है और पढ़ाई को बेहद रोचक अंदाज में उनके सामने प्रस्तुत करता है. देखिए वीडियो.
First Lady of the US, Melania Trump attends Happiness Class at Delhi govt school as a teacher interacts with students in the class. Melania Trump visited the Sarvodaya Vidyalaya School classroom. Watch video.