पिछले करीब महीने भर से चल रहा तनाव इस कदर ज्वालामुखी की तरह फूट जाएगा, इसका अनुमान शायद ही भारतीय फौज ने किया होगा. लद्दाख के गलवान वैली में जब तनाव खत्म करने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी कल रात दोनों देश के सैनिक हिंसक झड़प में उलझ गए. इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग अफसर और दो सैनिक शहीद हो गए. सेना के मुताबिक नुकसान दोनों तरफ हुआ है. चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पांच सैनिक मारे गए हैं जबकि 11 सैनिक जख्मी हुए हैं. खास बात ये है कि इस झड़प पर एक भी गोली नहीं चली.