केन्या में एक मछुआरे की जान आफत में फंस गई. मछली पकड़ने गए इस शख्स को अंदाजा भी नहीं था कि पानी इतनी जल्दी ऊपर चढ़ जाएगा. वापस लौटना नामुमकिन हो गया तो युवक ने एक टापू का सहारा लिया. पास के गांव के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी बहुत ज्यादा था. जब रेस्क्यू टीम को खबर दी गई, तब एक हेलीकॉप्टर के जरिए युवक को एयरलिफ्ट किया गया. चारों तरफ पानी से घिरे छोटे से टापू में हेलीकॉप्टर को लैंड कराना भी कम जांबाजी का काम नहीं था.
A Kenyan fisherman has been airlifted from an island where he was marooned since Friday because of heavy flooding. Vincent Musila had gone fishing at a river near Thika town in central Kenya when it burst its banks. Crowds watched helplessly for three days as they waited for emergency services to rescue him.