आधे उत्तर भारत में बाढ़ ने हाहाकार मचा रखी है. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से इंसान तो इंसान जानवरों का भी जीना मुश्किल हो गया है. देश के कई राज्य बाढ़ से बेहाल हैं. लेकिन उत्तराखंड में बारिश का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदान में भी हालात ठीक नजर नहीं आ रहे हैं. असम समेत उत्तर पूर्व के राज्यों में मूसलाधार बारिश का तांडव का जारी है.