जिसका हाहाकार कम होने का नाम नहीं ले रहा. आसमानी आफत से आधा हिंदुस्तान परेशान है. और जल कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. अगस्त के महीने का पहला सप्ताह बीत गया लेकिन नहीं खत्म हुई तो बाढ़ नाम की ये मुसीबत...पहाड़ हो...या फिर मैदान हर कहीं जल का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.