हिंदुस्तान का तकरीबन आधा हिस्सा बारिश और बाढ़ की चपेट में है, लेकिन कुदरत के क्रोध का सबसे भयानक असर दिख रहा है गुजरात में, जहां अब तक करीब 67 लोगों की मौत हो चुकी है. आसमान से गिरने वाली आफत गुजरात की धरती को लबालब कर रही है.