उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगों के लिए परेशानी का सैलाब ला दिया है. आलम ये है कि लोगों के जान पर बन आई है. बाढ़ और बिगड़ते मौसम की मार लोग परेशान हैं. उत्तराखंड में बाढ़ के बीच कार और बस ऐसे बह गईं जैसे कागज की नाव.