देश के 6 राज्यों में चप्पे-चप्पे पर सिर्फ सैलाब ही नजर आ रहा है. ये सैलाब अब मौत का सैलाब बन चुका है. अब तक इन 6 राज्यों में 485 लोगों की जान ले चुकी है जबकि 50 लाख लोग इस जल प्रहार का शिकार हैं. बिहार में 111 लोगों की जान गई तो मध्य प्रदेश में 102, उत्तराखंड में 89, महाराष्ट्र में 83 लोगों की मौत हो चुकी है.