बाढ़ ना देखे मंदिर-मस्जिद, बाढ़ ना देख ऊंच-नीच. बाढ़ ने किसी को नहीं छोड़ा, जो रास्ते में आया बर्बाद करता चला गया. ना मंदिर का ख्याल आया और ना ही मस्जिद का. बिहार और असम में बाढ़ की बर्बादी खत्म ही नहीं हो रही. बिहार में 12 जिलों में लाखों लोग बाढ़ की चपेट में हैं. घर-बार डूब गए, जिंदगी पानी-पानी हुई जा रही है. लेकिन सुशासन बाबू के मंत्री इन सबसे बेपरवाह नजर आते हैं. सैलाब ने धार्मिक सौहार्द का भी पूरा ख्याल रखा. असम के बारपेटा में मंदिर तक पानी पहुंचा. तो बिहार के मधुबनी में मस्जिद तक सैलाब जा पहुंचा सैलाब. देखें रिपोर्ट.
The flood situation in Bihar and Assam continues to remain critical affecting lakhs of people. Altogether 12 districts of Bihar are facing the wreath of nature. Rivers are flowing above danger mark. Nature fury spare no place and no one. In Assam, a temple was submerged in water and a mosque was also seen in deep water in Bihar. Despite the condition of the flood hit states deteriorating, administration is in deep slumber. Watch this report.