कभी भारत और चीन एक साथ मिलकर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर राज करते थे और लगभग समान रफ्तार से तरक्की कर रहे थे. लेकिन अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाकर उसकी अर्थव्यस्था को ऐसा लूटा कि इसकी भरपाई आजतक नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से आज चीन भारत के मुकाबले काफी आगे निकल चुका है. क्या कहते हैं भारत और चीन की अर्थव्यवस्था के आंकड़े और कैसे दोनों देशों के संयुक्त आंकड़े अपने आप में एक नई दुनिया का निर्माण कर सकते हैं. देखिए ये रिपोर्ट. ये भी देखें- पांचवीं सदी का वो दौर जब नालंदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने आते थे चीनी छात्र
At one time India and China used to rule the world economy together and were progressing at almost equal speed. But the British enslaved India and looted its economy so much that it could not be replenished till date. We show you the formula that how India and China can rule the world if came together. Watch video.