प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं. यहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को मिलकर नतीजा निकालना होगा. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि कोई भी तीसरा आदमी इसमें हस्तक्षेप नहीं करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे. देखिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पूरा भाषण.
Prime Minister Narendra Modi have reached France to be a part of G-7 summit where PM Modi held a bilateral meeting with France President Emmanuel Macron. Macron said that PM Modi told him about Kashmir & the situation in J&K. Pakistan & India will have to find a solution together & no third party should interfere or incite violence, said Emmanuel Macron. Watch video.