फ्रांस के साथ हुए राफेल विमान सौदे पर राजनीतिक जंग के बीच सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को इस मामले पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई की गई. शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में केंद्र सरकार से विमान की कीमत, इसके लाभ और ऑफसेट पार्टनर चुनने की प्रक्रिया का विवरण बंद लिफाफे में मांगी है. इस पूरे मामले पर हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने याचिकाकर्ता मनोहर लाल शर्मा से खास बातचीत की.
The petition filed on the Rafale deal case was heard on Wednesday in the Supreme Court. In its order, the apex court has sought details of the cost of the aircraft, its benefits and offset partner from the Central Government in a closed envelope. On this whole issue, our correspondent Sanjay Sharma has a special conversation with the petitioner Manohar Lal Sharma.