गलवाल नदी में पानी के बहाव के कारण चीनी सैनिकों की तैनाती पर असर पड़ा है. गलवान नदी में पानी बढ़ने की वजह से चीनी सेना का कैंप दो हिस्से में बट गया है. ये तस्वीर सेटेलाइट से ली गई है- इसमें हाल में चीन की बनाई हुई सड़क भी बह गई है. ये तस्वीर 25 जून की है. ये सड़क नदी के बहाव को कम करने के लिए बनाई गई थी. देखें ये रिपोर्ट.