मध्य प्रदेश के राजगढ़ में चल रहे गणेश उत्सव में अनोखी तस्वीर दिख रही है. दरअसल यहां भगवान गणेश और और उनके वाहन मूषक को RSS की वेशभूषा में दिखाया गया है. संघ कार्यकर्ताओं की तरह गणेश और मूषक खाकी पैंट सफेद शर्ट पहने हुए हैं, और हाथ में संघ का भगवा झंडा है. ये 100 साल पुराना गणेश उत्सव आयोजन है, गणेश जी का ये नया संघी अवतार देखकर श्रद्धालु भी लुत्फ उठा रहे हैं.
In Rajgarh, Madhya Pradesh, unique idol of Lord Ganesha and his ride mushak (rat) has come into light. For the celebration of Ganesh Chaturthi, people here have decked Lord Ganesha and his ride like RSS people. Just like RSS people, Lord Ganesha and his ride were seen wearing white shirt and Khaki pant. Watch video.