बिहार के कुछ हिस्सों में नदियो का उफान लोगों का दुश्मन बन रहा है. राजधानी पटना के कुछ इलाकों में तो गंगा नदी खतरे के पास से बह रही है. निचले इलाकों के घरों में पानी घुस रहा है. पटना से बाहर के इलाकों में भी पानी और परेशानी का यही हाल है. देखें ये रिपोर्ट.
Flood situation turned grim in parts of Bihar as Ganga river flowing close to danger mark. Flood water gushing into homes in low lying areas compelling people to live on rooftops or leaving their homes. Watch this report.