मध्य प्रदेश के श्योपुर में ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स में हिंदू-मुस्लिम आपसी भाई चारे की अनूठी झांकी देखने को मिली. उर्स में बड़ीं सख्या में दोनों धर्मों के लोग शामिल हुए. इस उर्स में दोनों धर्मों से जुड़े झंडे लहराते हुए दिखे. बता दें कि निमोदी पीर में सदियों से एक ही छत के नीचे दरगाह और शिवालय मौजूद है. यहां आने वाले जायरीन ख्वाजा की दरगाह को सजदा कर भगवान शिव को भी नमन करते हैं. इतना ही नहीं उर्स कमेटी में मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू लोग सारी तैयारियों का जिम्मा उठाते हैं. वीडियो देखें.