दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में गाय ले जा रहे दो लोगों पर गोरक्षकों ने धावा बोल दिया. दोनों चिल्लाते रहे कि वो गोपालक हैं. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार कानून हाथों में ना लेने की चेतावनी दे रहे हैं. बार-बार तथाकथित गोरक्षकों को चेता रहे हैं, लेकिन यूपी में गोरक्षकों के नाम पर गुंडागर्दी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है.