गया रोडरेज केस में आरोपी रॉकी यादव ने फायरिंग और आदित्य की हत्या से साफ इनकार किया है. पुलिस को दिए बयान में उसने साफ कहा कि उसने कोई गोली नहीं चलाई है, वह तो मौके पर था ही नहीं. यही नहीं, उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि उसने खुद सरेंडर किया है.