रेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, लेकिन गायत्री हैं कि पुलिस के हाथ नहीं लग रहे, सूत्रों से खबर है कि एसटीएफ को खबर मिली थी कि जेवर टोल प्लाज़ा से गायत्री निकलेंगे, एसटीएफ ने रेड की, गायत्री के दो साथी पकड़े गए, मगर गायत्री फिर फुर्र हो गए. सवाल ये है कि गायत्री गायब कहां हो गए.