नए बदलाव के साथ कश्मीर अपने उज्जवल भविष्य की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस बीच भारत के दौरे पर आई जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कश्मीर के हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर के हालात में सुधार की जरूरत है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि कश्मीर के हालात स्थिर नहीं है और वो इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करेंगी. ना जाने किस रणनीति के तहत मर्केल ने कश्मीर पर ये बयान दिया है. क्योंकि हाल ही में यूरोपियन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने भी जम्मू कश्मीर का दौरा किया है.
German Chancellor Angela Merkel has expressed concern over the conditions in Jammu and Kashmir. She told reporters that the conditions in which the people of Kashmir are living are unsustainable and must be improved. German Chancellor Angela Merkel also added that she would raise the matter with Prime Minister Narendra Modi.