एक RSS वर्कर की हत्या की जांच के दौरान हत्यारोपी को हथियार की आपूर्ति करने वाले संदिग्ध बदामाश की तलाश में गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने ही हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसमें एक सिपाही को गोली लगी है. सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है.
NIA को गाजियाबाद के थाना भोजपुर में स्थित गांव नहाली में एक बदमाश के होने की खुफिया जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर NIA गाजियाबाद पुलिस के साथ रविवार को तड़के बदमाश को उठाने के लिए गांव में दबिश देने गई थी.