गाजीपुर में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की हत्या के मामले में पुलिस को निषाद पार्टी के नेता अर्जुन कश्यप की तलाश है, अभी तक हत्या के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कल शाम को पीएम के कार्यक्रम से लौट रहे पुलिसवालों पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया था. बतादें कि गाजीपुर में शनिवार को पीएम मोदी का कार्यक्रम था और शाम करीब साढ़े 5 बजे कार्यक्रम की ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों का सामना भड़की भीड़ से हुआ, जाम खुलवाने की कोशिश कर रही पुलिस पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईट पत्थर, लाठी, डंडों से हमला बोल दिया. इसमें सुरेश प्रताप वत्स नाम के सिपाही को गहरी चोटें आई और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
The police in Ghazipur are looking for Arjun Kashyap, leader of Nishad Party in the murder case of head constable Suresh Vats. Till now, 11 people have been arrested in this case. These people are accused of stone pelting on the policemen who were returning from the show of PM Modi in Ghazipur. The policemen were returning from the show, and around 5:30 they come face to face with angry mob. When the police stopped those people from blocking the road, angry mob attacked the policemen with bricks, canes and stones. In this incident, constable Suresh Vats suffered deep injuries and lost his life, before even reaching a hospital.