बाढ़ के मौसम में नदी में डूबती कार देखना आपके लिए नया नहीं होगा लेकिन 60 लाख की बीएमडब्ल्यू कार को खुद पानी में बहा देना. आपके होश उड़ा देगा. सुनकर भले यकीन ना हो लेकिन हरियाणा के यमुनानगर में कुछ ऐसा ही हुआ है. आपको यकीन नहीं होगा कि किसी की जिद इतनी महंगी भी हो सकती है. अगर हम आपसे कहें कि ये कार किसी हादसे का शिकार नहीं हुई बल्कि जानबूझकर इसे नहर में बहा दिया गया. देखें वीडियो.
Gifted a BMW car by his parents instead of a Jaguar that he was demanding, a youth from Yamunanagar, Haryana pushed the car into a river. The car got stuck in the middle of the river owing to a patch of tall grass. Few locals were seen trying to get the car out. Watch video.