उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की ने स्वच्छता की मिसाल कायम कर दी है. ससुराल में शौचालय नहीं होने पर शादी के महज चार दिन पहले लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. नेहा ने बताया कि विद्या बालन का ऐड देखकर मन में आया कि जिस घर में शौचालय नहीं उस घर में शादी नहीं.