नोएडा के सेक्टर-58 में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को सिरफिरे ने चाकू मार कर घायल कर दिया है. जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में इलाज के बाद लड़की को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. यह घटना शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे की है. जब लड़की अपने घर रेल विहार सोसाइटी से अपने काम से घर लौट रही थी. तभी सेक्टर-62 के पास बने फुट ओवर ब्रिज पर एक मनचला उसके साथ छेड़खानी की. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उस मनचले उस पर चाकू से हमला कर दिया.