यूपी के लखीमपुर खीरी में नौरंगाबाद चौराहे के पास बीच सड़कर पर एक छात्रा ने छेड़खानी कर भाग रहे मनचले की जमकर पिटाई कर दी. एक निजी स्कूल में इंटर में पढ़ने वाली छात्रा किसी काम से जा रही थी तभी एक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर छात्रा ने उसे दौड़ाया और पकड़ में आते ही थप्पड़ों की बरसात कर दी. लोगों ने मनचले से माफी मांगने को कहा जिसके बाद उसने पहले हाथ जोड़कर और फिर लड़की के पैर पड़कर उससे माफी मांगी. पास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है.
A Class 12 student thrashed a boy in full public view after he sexually harassed her. The incident took place at Naurangabad Chowraha in LaKhimpur Kheri when the girl was going out for some work. Later, the boy apologised to her by touching her feet. Watch video.