बिहार में आए दिन अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नई सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है. पटना में दिन दहाड़े रंगदारी ना देने पर एक ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि पटना से 100 किमोमीटर दूर गया में दबंगों ने एक शख्स की आंखें फोड़ कर दिल दलहाने वाली घटना को अंजाम दिया.