यूपी के एटा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां कोतवाली देहात के बालमुकुंद बाइक शोरूम में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने शोरूम में तोड़फोड़ और उसके मैनेजर से जमकर मारपीट की. घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने बाइक बदलने और वसूली के लिए मैनेजर पर दबाव बनाया था, लेकिन मैनेजर के मना करने पर बदमाश भड़क गए और फिर उन्होंने मैनेजर के साथ मारपीट की. वीडियो देखें.