फरीदाबाद में सरकारी लापरवाही की एक और तस्वीर सामने आई है. यहां गेंहू के सरकारी गोदाम में कई टन गेंहू यूं ही बर्बाद हो रहा है. पिछले साल सरकार ने इतना गेंहू खरीदा कि उसे रखने की जगह नहीं मिली और अब वही गेंहू खुले में सड़ रहा है.