सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को फटकार लगी है. वहीं गोवा में कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने के लिए वक्त मांगा है. राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओं को डेढ़ बजे मिलने बुलाया है.कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस गोवा में सरकार बना सकती है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है. राज्यपाल को इस मामले में सबसे पहले कांग्रेस से चर्चा करनी चाहिए थी. आपको बता दें कि कांग्रेस का आरोप है कि गोवा की राज्यपाल को सबसे बड़े दल को पहले मौका देना चाहिए था. बीजेपी को सरकार बनाने का मौका देने से विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा.