जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया. सत्यपाल मलिक ने रविवार को बताया कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ही उन्हें जम्मू-कश्मीर के गवर्नर का पद संभालने की सलाह दी थी. जेटली के सास-ससुर जम्मू से हैं. मलिक ने बताया, जेटली ने मुझे कहा था कि यह ऐतिहासिक होगा. उनके कहने पर ही मैं जम्मू-कश्मीर आया था. उन्होंने अरुण जेटली के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया. अरुण जेटली का शनिवार दोपहर 12.07 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जेटली का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा. देखें वीडियो.
Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik expressed grief over the death of late Finance Minister Arun Jaitley. He said that he took charge as the Governor of Jammu and Kashmir after being advised by Arun Jaitley. The in laws of Arun Jaitley hails from Jammu and Kashmir and he knew much about the state, hence, guided me to took the opporunity. Listen in to him here.