ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी के पास एक कार सवार हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया. दरअसल, युवक अपनी कार बैक कर रहा था तभी उसकी कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. लेकिन कार सवार की किस्मत अच्छी थी कि कार नाले के अंदर से जा रहे पाइप पर जाकर टिक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. नाले के पास से गुजरते हुए राहगीरों ने ये तस्वीर देखी तो वहां भीड़ लग गई. उसके बाद घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया. कार से युवक को बाहर निकालने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
A car rider narrowly escaped the accident near Gaur City in Greater Noida. The car driver was backing his car when it uncontrolled and stuck over the pipe passing over the drain. Passers passing by the drain saw the car hanging over the drain, they rescued the man. The video of the rescue of car driver went viral on social media.