उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा सहित कई लोग ताबड़तोड़ फायर करते हुए दिख रहे हैं. दूल्हे ने एक के एक कई राउंड फायर किए. फायरिंग करने वाला शख्स मुकेश सिद्धार्थ बताया जा रहा है, उसके समाजवादी पार्टी से जुड़े होने की बात सामने आई है. मुकेश सिद्धार्थ यूपी एससी-एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हैं. आरोप है कि मेरठ में अपने रिश्तेदार की शादी में उन्होंने फायरिंग की. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है और लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा रही है. वीडियो देखें.