हरियाणा के हिसार जिले में शादी के जश्न में हुई फायरिंग ने दूल्हे को शादी के मंडप की जगह अस्पताल पहुंचा दिया. सैनी स्कूल में आयोजित शादी समारोह में हुई फायरिंग से दूल्हे को गोली लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. घायल दूल्हा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.